समय क्या है और इसका हमारे जिंदगी में क्या महत्व है


हमारे जिंदगी में जैसे ही वक्त बीतती है वैसे वैसे ही हर मौका खत्म हो जाता है समय के साथ-साथ मौके भी खत्म हो जाते हैं हर समय एक नया मौका मिलता है हमें  कुछ करने के लिए अपने लाइफ में अगर हम यह सोचे कि उस काम को हम कल करेंगे तो शायद हम आज वाला मौका गवा दे जब भी हमारे मन में कोई विचार आए किसी कार्य को करने के लिए और यदि समय है और कोई कार्य नहीं है तो हमें उस कार्य को उसी वक्त खत्म कर देना चाहिए जब हमारे मन में वह विचार होता है कभी-कभी हमारे जिंदगी में एक ही समय में दो 4 मौके मिलते हैं और हम सिर्फ एक ही कार्य कर सकते हैं तो हमें वक्त के हिसाब से उस कार्य को करना चाहिए जो हमारे लाइफ में सबसे ज्यादा अहमियत रखती हो कोई भी कार्य पूरा नहीं होता कोई भी कार्य अच्छा नहीं होता हम अपने हिसाब से सोचकर यह रखते हैं कि कार्य अच्छा है या बुरा है जो कार्य हमें बुरा लग रहा होता वही कार्य कुछ लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है इसका मतलब यह नहीं कि जो हमें बुरा लग रहा है वह कार्य बुरा है जो जिंदगी के लिए आवश्यक है वह कार्य अगर समय पर हो रहा है तो एक मौका है जो हमें गवाना नहीं चाहिए हमें उसी वक्त कर देना चाहिये 

और अधिक स्टोरी पढ़ने के लिए विजिट करें 

Post a Comment

0 Comments